हालात

यूपी के शाहाबाद में हैरान करने वाली घटना! एक लाख रुपये से भरा बैग लेकर भागा बंदर

यूपी के शाहाबाद में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को रजिस्ट्री कार्यालय आए एक व्‍यक्ति से बंदर बैग लेकर भाग गया। काफी कोशिशों के बाद बंदर ने एक लाख रुपये से भरा बैग वापस किया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

यूपी के शाहाबाद में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को रजिस्ट्री कार्यालय आए एक व्‍यक्ति से बंदर बैग लेकर भाग गया। काफी कोशिशों के बाद बंदर ने एक लाख रुपये से भरा बैग वापस किया। शराफत हुसैन किसी काम से रजिस्ट्री कार्यालय आया था और उसने वहां अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी।

Published: undefined

वह कुछ दूरी पर बैठकर काम कर रहा था। तभी सामने आया एक बंदर मोटरसाइकिल पर बैठ गया और फिर वहां खड़ी मोटरसाइकिलों में बैग ढूंढने लगा। उसे शफत हुसैन की मोटरसाइकिल में एक बैग मिला और वह उसे लेकर भाग गया।

Published: undefined

बैग में एक लाख रुपये थे और जब हुसैन को एहसास हुआ कि उसका बैग गायब है तो वह घबरा गया। तब तक बंदर पास के एक पेड़ पर चढ़ गया था। मौके पर जुटी भीड़ ने बंदर से बैग छुड़ाने की कोशिश की। कुछ समय बाद बंदर को भगाया गया और हुसैन पैसे सहित अपना बैग वापस पाने में कामयाब रहा।

Published: undefined

जिला प्रशासन ने कहा कि शाहाबाद में बंदरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए अब बंदरों को पकड़ने के लिए एक टीम लगाई जाएगी। शाहाबाद के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बंदरों के आतंक से निपटने के लिए तहसील स्तर पर बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा जाएगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: ‘आप महात्मा गांधी का नाम हटा देंगे फिर भी देशभक्त, हम विरोध करें तो देशद्रोही’ : TMC सांसद

  • ,
  • मथुरा: जलती बस में फंसी मां ने बचाई बच्चों की जान, पॉलीबैग में भरकर लाए जा रहे क्षत-विक्षत शव, अब तक 13 की मौत

  • ,
  • दुनिया की खबरें: धरने पर फिर बैठीं इमरान खान की बहनें और मेक्सिको में विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों की मौत

  • ,
  • ‘आप महात्मा गांधी का नाम हटा देंगे फिर भी देशभक्त, हम विरोध करें तो देशद्रोही’, TMC सांसद का सरकार पर बड़ा हमला

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: बेरोजगारी दर पर आई रिपोर्ट और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रुपया