हालात

केजरीवाल के घर के बाहर स्वाति मालीवाल ने फेंका कचरा, पुलिस ने हिरासत में लिया

मालीवाल ने कहा कि केजरीवाल ने पूरे शहर को कूड़ेदान में तब्दील कर दिया है। अभी भी समय है सुधर जाओ, नहीं तो जनता सुधारेगी। मैं केजरीवाल से कहना चाहती हूं कि पुलिस ने मुझे डिटेन कर लिया है। लेकिन, मैं डरने वाली नहीं हूं। न पुलिस से और न ही आप के गुंडों से।

केजरीवाल के घर के बाहर स्वाति मालीवाल ने फेंका कचरा, पुलिस ने हिरासत में लिया
केजरीवाल के घर के बाहर स्वाति मालीवाल ने फेंका कचरा, पुलिस ने हिरासत में लिया फोटोः IANS

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल गुरुवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा गाड़ी लेकर पहुंचीं और पूरा कूड़ा केजरीवाल के घर के आगे फेंककर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने मालीवाल को हिरासत में ले लिया। डिटेन किये जाने पर उन्होंने कहा, "आज पूरी दिल्ली कूड़े का ढेर बन गई है। मैं यहां अरविंद केजरीवाल से मिलने आई थी। लेकिन पुलिस ने मुझे डिटेन कर लिया है।"

Published: undefined

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केजरीवाल के खिलाफ कई पोस्ट किए। पहले पोस्ट में स्वाति ने लिखा, "विकासपुरी इलाके में सड़कों पर सालों से कूड़े का ढेर लगा है। लोगों में बहुत गुस्सा है। ये सारा कचरा उठाकर केजरीवाल के घर फेंकने जा रहे हैं। बुरा हाल कर रखा है पूरी दिल्ली का। जो गंदगी और बदबू दिल्लीवासी रोज झेलते हैं, आज वो केजरीवाल झेलेंगे। जनता आ रही है केजरीवाल जी, डरना मत।"

Published: undefined

स्वाति पोस्ट डालने के बाद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। उनके साथ कुछ महिलाएं भी थीं जो हाथों में बैनर लेकर केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थीं। स्वाति ने दूसरे पोस्ट में लिखा, "ये सारा कूड़ा अभी केजरीवाल जी के घर फेंकने जा रही हूं।" स्वाति ने इस पोस्ट में कई कूड़े की फोटो भी शेयर की। तीसरे पोस्ट में स्वाति ने लिखा कि "3 ट्रक भरकर कचरा लेकर केजरीवाल जी के घर पहुंचने वाली हूं। केजरीवाल जी, डरना मत.. जनता के सामने आना और देखना क्या हाल बनाया है दिल्ली का।"

Published: undefined

इसके बाद मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल को समझाने का प्रयास किया लेकिन, वो विरोध प्रदर्शन पर अड़ी रहीं। पुलिस के चेताने के बाद भी जब स्वाति मालीवाल नहीं मानीं तो महिला पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया। इस दौरान मालीवाल ने मीडिया से कहा कि "केजरीवाल ने पूरे शहर को कूड़ेदान में तब्दील कर दिया है। मैं यहां उनसे बात करने के लिए आई थी। अभी भी समय है सुधर जाओ, नहीं तो जनता सुधारेगी। मैं केजरीवाल से कहना चाहती हूं कि पुलिस ने मुझे डिटेन कर लिया है। लेकिन, मैं डरने वाली नहीं हूं। न ही पुलिस से और न ही आम आदमी पार्टी के गुंडों से।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined