तमिलनाडु: एआईएडीएमके के विधायक करुनास गिरफ्तार, सीएम पलानीस्वामी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
एआईएडीएमके विधायक करुनास ने कुछ दिन पहले एक जनसभा में मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और पुलिस के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कुछ जाति से संबंधित टिप्पणी भी की थी, जिसकी कड़ी आलोचना की गई थी।
By आईएएनएस
फोटो: सोशल मीडिया एआईएडीएमके के विधायक करुनास गिरफ्तार
अभिनेता से विधायक बने करुनास को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और शहर के एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने की वजह से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मुकुलाथोर पुली पदई पार्टी के नेता करुनास ने 16 सितंबर को एक सार्वजनिक रैली के दौरान कथित तौर पर यह टिप्पणी की थी।
Published: undefined
करुनास ने एक पुलिस अधिकारी की ओर इशारा करते हुए कहा था कि युवा अधिकारियों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सलाह लेनी चाहिए।