मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की सार्वजनिक रैली के दौरान हुई भीषण भगदड़ मामले में बीजेपी नेता उमा आनंदन द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया। इस याचिका में घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई थी।
27 सितंबर को करूर में विजय की सभा के दौरान मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे। इस घटना ने पूरे तमिलनाडु समेत देशभर को झकझोर दिया था।
Published: undefined
बीजेपी नेता उमा आनंदन ने अदालत से आग्रह किया था कि इस हादसे की जांच सीबीआई से कराई जाए, क्योंकि इस घटना से जुड़े कई सवालों के जवाब अब तक नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि इसमें संभावित आधिकारिक उदासीनता और सुरक्षा व्यवस्थाओं में लापरवाही की भी भूमिका हो सकती है।
Published: undefined
मद्रास हाईकोर्ट की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता चाहे तो इस मामले में मदुरै पीठ का रुख कर सकती हैं। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में दर्ज प्राथमिकी और चल रही जांच को ध्यान में रखते हुए सीबीआई जांच की मांग इस स्तर पर उचित नहीं है।
Published: undefined
तमिलनाडु के लोकप्रिय अभिनेता और नवगठित राजनीतिक दल तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) के नेता विजय ने 27 सितंबर को करूर में एक विशाल रैली का आयोजन किया था। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस जांच जारी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined