राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की मौजूदा स्थिति को लेकर नीतीश कुमार और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 20 वर्ष की नीतीश-मोदी सरकार और 11 वर्ष की ‘डबल इंजन’ सरकार ने राज्य के दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया है।
तेजस्वी यादव ने जनता से कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता वोट मांगने आएं तो उनसे यह सवाल जरूर पूछें “बिहार सबसे गरीब राज्य क्यों है? बिहार में महिलाएं असुरक्षित क्यों हैं? बिहार में इतना अपराध और भ्रष्टाचार क्यों है? बिहार में इतना बेजोरगारी और पलायन क्यों है?”
Published: undefined
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि 20 साल पहले पटना विश्वविद्यालय में 70 वोकेशनल पाठ्यक्रम संचालित होते थे लेकिन एनडीए सरकार के 20 साल में इनमें से 56 पाठ्यक्रम बंद कर दिये गए। एनडीए नेताओं द्वारा बार-बार जंगलराज का उल्लेख किए जाने पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, “हे मंगलराज वाले। छात्र-युवा विरोधी ‘डबल इंजन’ पर सवार शिक्षा के दुश्मनों, क्या आप जानते हैं कि ये वोकेशनल पाठ्यक्रम किन कारणों से बंद हुए हैं?” नहीं जानते तो जानिए…
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि नियमित शिक्षकों की कमी, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों का अभाव, पुस्तकों और लाइब्रेरियन की अनुपलब्धता, बुनियादी सुविधाओं की कमी, महंगी फीस, प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की व्यवस्था न होना, जगह की कमी और सरकारी अनुदान की कमी जैसे कारणों से 108 वर्ष पुराने पटना विश्वविद्यालय को एनडीए सरकार ने बर्बाद कर दिया।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सरकार ने युवाओं को नौकरी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के बजाय नफरत, झूठ, हिंसा और हिंदू-मुस्लिम की राजनीति परोसनी शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि नतीजतन बिहार में शिक्षा व्यवस्था और रोजगार पूरी तरह चौपट हो गए हैं। तेजस्वी ने जनता से “दो पीढ़ियों को बर्बाद करने वाली इस भ्रष्ट एनडीए सरकार को हटाकर बिहार को नई सोच, नए विजन और नई दृष्टि वाली गतिशील, प्रगतिशील व जीवंत युवा सरकार” चुनने की अपील की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined