हालात

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- PM विकास नहीं, जुमलों की बारिश करने आ रहे हैं

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं तो वहां के मेडिकल कॉलेज भी जाएं और साथ ही हमारे चाचा(नीतीश कुमार) को लेकर भी चले जाएं, स्थिति क्या है वे समझ जाएंगे

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यहां जुमलों की बारिश करने आ रहे हैं। कहीं कोई विकास का काम नहीं हुआ है लेकिन इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री बात नहीं करेंगे।"

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा कि बिहार की तरक्की के बारे में, गरीब के बारे में या पढ़ाई, दवाई, कमाई के बारे में बात नहीं करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं तो वहां के मेडिकल कॉलेज भी जाएं और साथ ही हमारे चाचा(नीतीश कुमार) को लेकर भी चले जाएं, स्थिति क्या है वे समझ जाएंगे

Published: undefined

इससे पहले तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया था। जहां शनिवार देर रात बिहार के पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के भ्रष्ट मंत्री और अधिकारी भ्रष्टाचार में कमीशन खाने के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च कर केवल बिल्डिंग बनाते हैं, लेकिन डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, लैब टेक्निशियन, ड्रेसर और असिस्टेंट की नियुक्ति नहीं करते।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined