राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी द्वारा घोषित 10 दिवसीय ‘तिरंगा यात्रा’ के प्रति नाराजगी जताते हुए मंगलवार को कहा कि सशस्त्र बलों को कभी भी राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। तेजस्वी ने कहा, ‘‘मुझे सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, लेकिन मैं श्रेय लेने की राजनीति के खिलाफ हूं।’’
Published: undefined
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘मैं सकारात्मक राजनीति में विश्वास करता हूं। मेरा दृढ़ता से मानना है कि सशस्त्र बलों को कभी भी राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। मुझे उन लोगों से कुछ नहीं कहना है जो बिना हिचक सैन्य अभियान की सफलता का श्रेय लेना चाहते हैं।’’
Published: undefined
वह 23 मई तक आयोजित की जाने वाली बीजेपी की ‘तिरंगा यात्रा’ के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। आरजेडी नेता ने हालांकि कहा, ‘‘मैं अपने बहादुर सैनिकों का हमेशा सम्मान करता हूं। और यही कारण है कि मैं संसद के एक विशेष सत्र की मांग कर रहा हूं जहां प्रधानमंत्री सहित सभी सदस्य प्रशंसा में अपनी बात कह सकें।’’
Published: undefined
जब तेजस्वी यादव को यह बताया गया कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में प्रमुख सहयोगी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) संस्थापक शरद पवार ने संसद सत्र के बजाय सर्वदलीय बैठक का समर्थन किया है तो उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी की राय अलग-अलग है। लेकिन भावना एक ही है- अपने सैनिकों का सम्मान करना।’’
Published: undefined
सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप निरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को जब पटना हवाई अड्डे लाया गया तब राज्य के सीएम और दोनों डिप्टी सीएम नहीं पहुंचे थे, लेकिन तेजस्वी यादव श्रद्धांजलि अपर्ति करने के लिए वहां मौजूद थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह जवान के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने के लिए सारण स्थित उनके पैतृक गांव जाएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined