जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है। कुलगाम जिले के बेहीबाग गांव में सोमवार को आतंकवादियों ने पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे के परिवार को निशाना बनाया। अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों की फायरिंग में पूर्व फौजी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हैं।
Published: undefined
एक अधिकारी ने बताया, "तीनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वागे ने गंभीर चोटों के कारण दम तोड़ दिया। वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है।" सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश तेज कर दी है।
Published: undefined
रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में रहने वाले पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे के घर पर हमला किया। आतंकवादी वागे, उनकी पत्नी और बेटी को गोली मारकर घने जंगलों की तरफ ओर भाग गए। वहीं, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मंजूर अहमद वागे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनकी पत्नी और बेटी का इलाज जारी है।
Published: undefined
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर कहा, "कुलगाम में पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे साहब की दुखद हत्या से बहुत दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, और उनकी घायल पत्नी और बेटी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस तरह की जघन्य हिंसा का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। शांति और न्याय की जीत हो।"
Published: undefined
इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लापता हुए सेना के एक जवान को रविवार को ढूंढ निकाला। एक अधिकारी ने बताया कि एक महीने की छुट्टी के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए अनंतनाग जिले के चत्तेर्गुल गांव स्थित अपने घर से रंग्रेथ श्रीनगर जाते समय प्रादेशिक सेना का एक जवान लापता हो गया था, उसे रविवार को पुलिस ने ढूंढ निकाला। सैनिक आबिद हुसैन भट पुत्र अब्दुल गनी को एक फरवरी को रंग्रेथ श्रीनगर में ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। सैनिक अपने ड्यूटी स्थल पर नहीं पहुंचा और उनका मोबाइल फोन भी बंद था। अधिकारियों ने बताया, "आज शाम पुलिस ने जवान को ढूंढा और उससे पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले में आतंकवाद का कोई पहलू नहीं है।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined