हालात

अमेरिकी टैरिफ पर सबसे बड़ी चिंता प्रधानमंत्री की चुप्पी, लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए बयान देंः पवन खेड़ा

पवन खेड़ा ने कहा कि हमें नहीं पता, विपक्ष को नहीं पता, देश की जनता को नहीं पता कि अमेरिकी टैरिफ पर भारत सरकार की रणनीति क्या है। प्रधानमंत्री को अर्थव्यवस्था, शेयर बाजार पर लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए बयान देना चाहिए। सभी को विश्वास में लेना चाहिए।

अमेरिकी टैरिफ पर सबसे बड़ी चिंता प्रधानमंत्री की चुप्पी, लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए बयान देंः पवन खेड़ा
अमेरिकी टैरिफ पर सबसे बड़ी चिंता प्रधानमंत्री की चुप्पी, लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए बयान देंः पवन खेड़ा फोटोः सोशल मीडिया

अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता प्रधानमंत्री की चुप्पी है। अमेरिका हमारे देश, हमारे शेयर बाजार, हमारी अर्थव्यवस्था का खुलेआम मजाक उड़ा रहा है और प्रधानमंत्री चुप हैं। कनाडा, चीन, ताइवान, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, सभी ने अपने-अपने तरीके से जवाब दिया है या जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं।

Published: undefined

पवन खेड़ा ने कहा, यहां, हमें नहीं पता, विपक्ष को नहीं पता, देश की जनता को नहीं पता कि अमेरिकी टैरिफ को लेकर भारत सरकार की रणनीति क्या है। प्रधानमंत्री को अर्थव्यवस्था, शेयर बाजार पर लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए बयान देना चाहिए। सभी को विश्वास में लेना चाहिए। लेकिन देश को भरोसा में लेने के बजाय प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध ली है।

Published: undefined

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक और एआईसीसी अधिवेशन पर भी पवन खेड़ा ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक होने जा रहा है। इसके नतीजे भी ऐतिहासिक होंगे। देश में निराशा का माहौल है। कांग्रेस उस निराशा के माहौल से निपटने के लिए अपनी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है।

Published: undefined

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। भारत के अलावा चीन पर 34%, यूरोपीय यूनियन पर 20%, साउथ कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। चीन ने इसके जवाब में अमेरिका पर 34% जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। टैरिफ वार से सामान महंगा होने पर लोग कम खरीदारी करेंगे, जिससे अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी हो सकती है। इसी से निवेशकों का भरोसा डगमगाया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined