
कांग्रेस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के बीजेपी मुख्यालय जाने को लकेकर घेरा है। पवन खेड़ा ने कहा BJP ने अपने मुख्यालय में चीन की पार्टी CPC से मीटिंग की है।
Published: undefined
ऐसे में सवाल है:
• क्या उन मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें चीन ने हमारे हितों पर कुठाराघात किया है, क्या गलवान, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश पर चर्चा हुई?
• BJP के साथ बैठक हुई और फिर चीन ने दावा कर दिया कि कश्मीर की शक्सगाम वैली उसका हिस्सा है, क्या इस मुद्दे पर बात हुई?
• सेना के बड़े अधिकारी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन, पाकिस्तान की मदद कर रहा था, तो क्या इस मुद्दे पर चर्चा हुई?
• HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम चीन ने तैनात किए, पाकिस्तान को चीन ने PL-15 मिसाइलें दीं, जो भारत को निशाना बना रहीं थीं, फिर भी चीन की शर्तों को स्वीकार करते हुए मानसरोवर यात्रा क्यों शुरू की गई?
Published: undefined
पवन खेड़ा आगे हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने गिरगिट को भी एक रंग सिखा दिया है। जिन्हें चीन को ‘लाल आंखें’ दिखानी थीं, उनके लिए बीजेपी ने ‘लाल कारपेट’ बिछा दी।”
Published: undefined
पवन खेड़ा ने आगे घेरते हुए कहा, “ कोई किसी से मिले हमें दिक्कत नहीं है कि कोई राजनीतिक दल किसी दूसरे देश के राजनीतिक दल से बातचीत कर सकता है। मगर हमें दिक्क़त बीजेपी के दोहरेपन, ढोंग और मक्कारी से है. बीजेपी सालों तक चिल्लाती रही कि कांग्रेस ने एमओयू साइन कर लिया और अब ये खुद मीटिंग कर रहे हैं।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined