गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक चार दशक पुराना पुल अचानक ढह गया। इस हादसे में कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए, जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मौके पर मौजूद बचाव दल ने अब तक छह लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया है। घटना सुबह करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है।
घटना वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाले गंभीरा पुल पर हुई, जिसकी लंबाई लगभग 900 मीटर है। हादसे के वक्त पुल पर दो ट्रक, एक बोलेरो एसयूवी और एक पिकअप वैन सहित कई वाहन मौजूद थे, जो अचानक पुल के ढहने से सीधे महिसागर नदी में जा गिरे।
Published: undefined
वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि "घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय तैराक, नगर निगम की टीमें और बचाव नौकाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं। इसके साथ ही आपातकालीन प्रतिक्रिया बल, एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासनिक टीमें भी बचाव अभियान में जुट गईं। अब तक 9 शव बरामद कर लिए गए हैं। पांच लोग घायल हालत में मिले थे, जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति को अभी-अभी बाहर निकाला गया है और उसे तत्काल चिकित्सा सहायता दी जा रही है।"
कलेक्टर ने बताया कि यह पुल वर्ष 1985 में बनाया गया था और इसके रखरखाव व मरम्मत का कार्य समय-समय पर किया जाता रहा है। हालांकि, यह हादसा किस कारण हुआ, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “यह एक गंभीर घटना है और हम तकनीकी कारणों की पूरी जांच कर रहे हैं।”
Published: undefined
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल पर भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, पुल गिरने के पीछे की असल वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined