
देश के मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर चौरसिया सुर्खियों में हैं। दरअसल उनकी बहू दीप्ति चौरसिया ने दिल्ली के वसंत विहार स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली है। पुलिस के अनुसार, दीप्ती का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
खबरों के मुताबिक, दीप्ति के खुदकुशी के बाद सबसे पहले उसके पति हरप्रीत चौरसिया ने शव देखा। जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों मे मृत घोषित कर दिया गया।
Published: undefined
बताया जा रहा है दीप्ति का एक डायरी मिली है, जहां दीप्ति ने अपने पति के साथ विवाद का जिक्र किया है। उसके साथ कई विवादों को जिक्र किया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि दीप्ति की 2010 में हरप्रीत चौरसिया से शादी हुई थी। दोनों का 14 साल का एक बेटा है। बताया जा रहा है कि हरप्रीत ने दो शादियां की हैं। दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। उसके साथ भी हरप्रीत की एक बेटी है।
Published: undefined
कमला पसंद के मालिक के फैमिली एडवोकेट राजेंद्र सिंह ने कहा, "जो कुछ भी हुआ वह बहुत बुरा हुआ। दोनों परिवारों ने तय किया है कि आज एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा क्योंकि हम उन्हें पूरा सम्मान देना चाहते हैं। यह दोनों परिवारों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। मीडिया में जो भी बताया जा रहा है वह पूरी तरह से झूठ है। सुसाइड नोट में कोई आरोप नहीं है। उन्होंने इसके लिए किसी का नाम नहीं लिया है। हमें नहीं पता कि सुसाइड का कारण क्या है। हम पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं। जांच चल रही है..."
Published: undefined
वहीं दीप्ति चौरसिया के भाई ऋषभ ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ऋषभ का कहना है कि मेरे जीजा (हरप्रीत) के कई अवैध संबंध थे। शादी के बाद से ही दोनों के अच्छे संबंध नहीं थे। जीजा और सास मेरी बहन के साथ मारपीट करता है। मेरी बहन मुझे फोन करके कहती थी कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। बहन का पति उसके साथ मारपीट करता था। मुझे बस न्याय चाहिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined