हालात

राजपूत करणी सेना अध्यक्ष के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए जयपुर के राजपूत सभा भवन लाया गया, आज होगा अंतिम संस्कार

जयपुर में मंगलवार दोपहर को गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें मेट्रो मास अस्पताल में ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

राजस्थान के जयपुर में हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जांच जारी है। पुलिस अलग-अलग पहलुओं से इस मामले की जांच कर रही है। इस बीच गोगामेड़ी के पार्थिव शरीर को जयपुर के राजपूत सभा भवन लाया गया है। यहां पर गोगामेड़ी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।

पैतक गांव में गोगामेड़ी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। इससे पहले गोगामेड़ी के पार्थिव शरीर को देर रात जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल से एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया।

Published: undefined

जयपुर में मंगलवार दोपहर को गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें मेट्रो मास अस्पताल में ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर जपपुर में श्याम नगर जनपथ पर है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे दो बदमाश उनके घर पहुंचे। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए। इसके बाद गोगामेड़ी को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पुलिस तभी से मामले की जांच कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined