हालात

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल, 24 घंटे में 2,828 नए केस मिले, 14 मरीजों की गई जान

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संकमण के 2,828 नए मामले सामने आए हैं और 2,035 मरीज ठीक हुए। पिछले 24 घंटों में ही 14 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 17,087 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल देखने को मिला है। केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संकमण के 2,828 नए मामले सामने आए हैं और 2,035 मरीज ठीक हुए। पिछले 24 घंटों में ही 14 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 17,087 हो गई है। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.60 फीसदी है।

Published: undefined

इससे पहले शनिवार को देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,685 नए मामले सामने आए थे और 2,158 मरीज ठीक हुए थे। इसी दौरान 33 लोगों की मौत हो गई थी। शनिवार को कोरोना संक्रमितों के कुल सक्रिय मामले 16,308 थे, जो अब बढ़कर 17,087 हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined