हालात

संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम रविवार से शुरू होगा, खुद मजदूर लेकर आई ASI की टीम: सदर जफर अली

शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने बताया कि एएसआई की टीम खुद मजदूर लेकर आई है और पूरी प्रक्रिया उनकी देखरेख में हो रही है। तीन-चार दिन में कार्य पूरा हो जाएगा। यहां हरे, सफेद और सुनहरी रंग से मस्जिद की पुताई की जाएगी।

शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली (फोटो: IANS)
शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली (फोटो: IANS) Faiyaz Ahmad

उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) टीम की मौजूदगी में रविवार से शुरू होगा। मस्जिद की रंगाई-पुताई सफेद, हरे और सुनहरी रंग से की जाएगी। 

शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने शनिवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि एएसआई टीम यहां मौजूद है। रविवार से मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू हो जाएगा। आज मस्जिद में सिर्फ सफाई का कार्य किया जा रहा है।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि एएसआई की टीम खुद मजदूर लेकर आई है और पूरी प्रक्रिया उनकी देखरेख में हो रही है। तीन-चार दिन में कार्य पूरा हो जाएगा। यहां हरे, सफेद और सुनहरी रंग से मस्जिद की पुताई की जाएगी।

Published: undefined

बता दें कि हाल के दिनों में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद की कमेटी को मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई करने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अर्जी को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया था कि रंगाई-पुताई सिर्फ मस्जिद की बाहरी दीवारों पर ही की जा सकती है।

Published: undefined

इसके अलावा, हाईकोर्ट ने कहा था कि बाहरी दीवारों पर लाइटिंग भी लगाई जा सकती है, लेकिन यह काम किसी भी ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना किया जाना चाहिए। मस्जिद कमेटी ने यह याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने रंगाई-पुताई कराने की अनुमति मांगी थी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined