हालात

जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई गई, उन्हें किया तबाह, पाक सेना को नहीं बनाया निशाना: रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय ने प्रेस रिलीज में कहा कि कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आखिरकार पाकिस्तान पर हमला कर दिया है. भारत ने आज यानी कि 7 मई को पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमला कर दिया। भारत ने पाकिस्तान के एक साथ 9 स्थानों पर मिसाइलों से हमला किया है। पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता ने एआरवाई को जानकारी दी।

Published: undefined

इधर, भारतीय रक्षा मंत्रालय ने भी एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बार की जानकारी दी है। रक्षा मंत्रालय ने प्रेस रिलीज की हैडिंग 'ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमला किया' रखा है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया। कुल मिलाकर, नौ (9) साइटों को लक्षित किया गया है।

Published: undefined

हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

आज बाद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined