
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों को लेकर एक बार फिर से कटाक्ष किया है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात होने की जानकारी दी थी।
मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बातचीत को ‘‘सौहार्दपूर्ण और सार्थक’’ बताया था।
Published: undefined
इसके बाद एक रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ने हाई टेक सप्लाई चेन पर चीनी कंट्रोल को कम करने के लिए शुरू की गई नौ देशों की पहल से भारत को बाहर कर दिया है। इसमें फिलहाल अमेरिका, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, सिंगापुर, नीदरलैंड्स, यूनाइटेड किंगडम, इज़राइल, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
Published: undefined
इसी को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को पीएम मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, 'कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका ने हाई टेक सप्लाई चेन पर चीनी कंट्रोल को कम करने के लिए शुरू की गई नौ देशों की पहल से भारत को बाहर कर दिया है। इस समझौते को पैक्स सिलिका कहा जा रहा है, जो साफ तौर पर पैक्स सिनिका का जवाब है। इसमें शामिल देश (फिलहाल) अमेरिका, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, सिंगापुर, नीदरलैंड्स, यूनाइटेड किंगडम, इज़राइल, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया हैं।'
Published: undefined
जयराम रमेश ने कहा, '10 मई, 2025 से ट्रंप-मोदी संबंधों में आई भारी गिरावट को देखते हुए, यह शायद बहुत हैरानी की बात नहीं है कि भारत को इसमें शामिल नहीं किया गया है। इसमें कोई शक नहीं कि अगर हम इस ग्रुप का हिस्सा होते तो यह हमारे फायदे में होता।'
कांग्रेस नेता ने तंज सकते हुए कहा, 'यह खबर पीएम के उस ट्वीट के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने अपने पुराने अच्छे दोस्त और अहमदाबाद, ह्यूस्टन और वाशिंगटन डीसी में कई बार गले मिलने वाले व्यक्ति के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के बारे में उत्साह से पोस्ट किया था।'
Published: undefined
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को फोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी में गति बनाए रखने के तरीकों पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी।
मोदी ने व्यापारिक संबंधों का कोई जिक्र किए बिना अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘ हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined