हालात

फिर सवालों के घेरे में योगी सरकार, पीलीभीत में छात्रों के छूते ही उखड़ गई नई नवेली सड़क! कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि पीलीभीत में स्कूली छात्रों ने बाबा के 'गड्ढा मुक्त सड़क' की पोल खोल दी। यहां सड़क के गड्ढे की मरम्मत कुछ ऐसे की गयी थी कि छात्रों ने उसे हाथ से ही खोद डाला। CM साहब! कुछ बताएंगे कि इस सड़क से कितने प्रतिशत का कमिशन आपके दरबार में पहुंचा था?

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

योगी सरकार एक बार फिर सवालों के घेरे में है। पीलीभीत से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां नई नवेली सड़क को बारिश का पानी नहीं बल्कि स्कूल के छात्रों ने हाथों से ही उखाड़ दिया। ऐसे में इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला किया है।

कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि पीलीभीत में स्कूली छात्रों ने बाबा के 'गड्ढा मुक्त सड़क' की पोल खोल दी। यहां सड़क के गड्ढे की मरम्मत कुछ ऐसे की गयी थी कि छात्रों ने उसे हाथ से ही खोद डाला। CM साहब! कुछ बताएंगे कि इस सड़क से कितने प्रतिशत का कमिशन आपके दरबार में पहुंचा था?

Published: undefined

दरअसल, 12 लाख की लागत से सिरसा सरदाह और महुआ के बीच सड़क बनाई जा रही है। करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क पर दो दिन पहले ही काम शुरू कराया गया। पीडब्ल्यूडी के जेई अजय सिंह की देखरेख में कार्य चल रहा था। स्कूल के बच्चों और लोगों ने सड़क का हाल देखा तो वीडियो बनाने लगे। कुछ छात्रों ने उंगलियों से ही सड़क उखाड़ दी। वीडियो वायरल होने के बाद सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे और विभाग में खलबली मच गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined