हालात

महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था का भी गंभीर संकट, आरोपियों को बचाने का काम कर रही सरकार: नाना पटोले

नाना पटोले ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था का भी गंभीर संकट बढ़ता जा रहा है। ट्रकों की चोरी और पुलिस की लापरवाही के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार आरोपियों को बचाने का काम कर रही है।

कांग्रेस नेता नाना पटोले
कांग्रेस नेता नाना पटोले फोटो: IANS

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर प्रदेश में किसानों की बिगड़ती स्थिति, बेरोजगारी और बढ़ती कानून व्यवस्था की समस्याओं को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। 

इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार द्वारा किए गए वादों को सिर्फ दोहराया गया है। इसमें किसी भी प्रकार का सुधार दिखाई नहीं दे रहा है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली नहीं मिल रही है और सौर ऊर्जा के नाम पर उन्हें धोखा दिया जा रहा है। इससे किसान बर्बाद हो रहे हैं और बड़े पैमाने पर आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। महाराष्ट्र में बेरोजगारी की दर भी लगातार बढ़ रही है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं की सुरक्षा भी चिंता का विषय बन गई है। केंद्रीय मंत्री की बेटी भी राज्य में सुरक्षित नहीं रह पाई, जिससे आम जनता की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, शहरीकरण में महाराष्ट्र देश में सबसे ऊपर है, जिसके चलते युवा गांवों से शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं। कृषि उद्योग भी संकट में है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था का भी गंभीर संकट बढ़ता जा रहा है। ट्रकों की चोरी और पुलिस की लापरवाही के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार आरोपियों को बचाने का काम कर रही है। सरकार को इस स्थिति का जवाब देना होगा और ठोस कदम उठाने होंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined