हालात

बिहार में अब 6 फरवरी तक रहेगा 'नाइट कर्फ्यू', सभी पाबंदियां भी पहले की तरह रहेंगी जारी

बिहार में फिलहाल कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या में कमी दिख रही है। राज्य में बुधवार को जहां कोरोना के 4063 नए मरीजों की पहचान की गई थी, वहीं उसके एक दिन पहले यानी मंगलवार को 4551 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में भले कुछ कमी आई हो, लेकिन सरकार फिलहाल इस पर कोई रियायत देने के मूड में नहीं है। राज्य में अभी पुरानी पाबंदियां जारी रहेंगी। राज्य में नाइट कर्फ्यू सहित पूर्व से जारी अन्य सभी पाबंदियों को 6 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

Published: undefined

बिहार में गुरुवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद कोरोना के खिलाफ लागू सख्ती बरकरार रखने का फैसला किया गया। पाबंदी जारी रखने के निर्णय की जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की है। उन्होंने लिखा, "कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए आगे कहा कि सभी लोग विशेष सावधानी बरतें और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। सरकार के इस निर्णय के बाद राज्य में नाइट कर्फ्यू 6 फरवरी तक जारी रहेगा और दुकानें अभी रात आठ बजे तक ही खुल सकेंगी। शादी में पहले की तरह 50 लोगों को ही इजाजत दी गई है।

Published: undefined

इस फैसले के बाद बिहार में सभी स्कूल, कॉलेज भी फिलहाल बंद रहेंगे। सरकारी कार्यालयों में पहले से जारी नियमों का पालन होगा। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना के हालात पर चर्चा के बाद सख्ती बरकरार रखने के बारे में फैसला लिया गया। इससे पहले 21 जनवरी तक के लिए पाबंदियां लागू की गई थीं।

गौरतलब है कि राज्य में फिलहाल नए मरीजों की संख्या में कमी दिख रही है। राज्य में बुधवार को जहां 4063 कोरोना के नए मरीजों की पहचान की गई थी, वहीं उसके एक दिन पहले यानी मंगलवार को 4551 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined