हालात

दिल्ली-एनसीआर में अगले हफ्ते तक नहीं होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल?

विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून की सक्रियता इस समय कमजोर है और इसी कारण भारी बारिश की संभावना कम है। आने वाले हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी, बल्कि उन्हें बढ़ती उमस और तापमान के कारण परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में अगले हफ्ते तक नहीं होगी भारी बारिश
दिल्ली-एनसीआर में अगले हफ्ते तक नहीं होगी भारी बारिश 

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आगामी दिनों में गर्मी और उमस से दो-चार होना पड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश की संभावना बहुत कम है। हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ क्षेत्रों में हल्की फुहारें या बूंदाबांदी हो सकती है। 

Published: undefined

मौसम विभाग के मुताबिक, 6 और 7 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और 25 डिग्री रहेगा। इन दोनों दिनों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादलों से घिरा आसमान रहने की संभावना है। इन दिनों कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

Published: undefined

8 अगस्त से 10 अगस्त तक मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन यह बारिश व्यापक या भारी नहीं होगी। तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और न्यूनतम तापमान में भी ज्यादा अंतर नहीं आएगा। हालांकि इस दौरान भी मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी नहीं जारी की है।

Published: undefined

11 अगस्त को बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं, लेकिन बड़े स्तर पर बारिश की उम्मीद नहीं है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस पूरे सप्ताह उमस भी लोगों को खासा परेशान कर सकती है। ह्यूमिडिटी का स्तर अधिकतम 85 प्रतिशत तक पहुंच सकता है, जो वातावरण को चिपचिपा बना देगा और गर्मी का अहसास और बढ़ाएगा।

Published: undefined

विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून की सक्रियता इस समय कमजोर है और इसी कारण भारी बारिश की संभावना कम है। आने वाले हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी, बल्कि उन्हें बढ़ती उमस और तापमान के कारण परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined