हालात

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा। 13-14 सितंबर को भी राज्य में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी रहेगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। सितंबर के महीने में भी बारिश नहीं थम रही है। प्रदेश के कई इलाकों में कहीं धूप तो कहीं छाव देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल तक के तराई वाले इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।

आईएमडी ने बताया कि प्रदेश के दोनों संभागों में आज काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है।

Published: undefined

भारी बारिश को लेकर चेतावनी

मौसम विभाग ने सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और मुजफ्फरनगर में अलग-अलग जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। महाराजगंज और कुशीनगर में भी आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 

वहीं, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर और देवरिया में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। 

शामली, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और गाजीपुर में बारिश का अनुमान है। इन जिलों में भी बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Published: undefined

कब तक जारी रहेगा बारिश का दौर?

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा। 13-14 सितंबर को भी राज्य में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी रहेगा। लेकिन कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। 15 सितंबर को पूर्वांचल के इलाकों में कई जगहों पर बारिश का अनुमान है। 17 सितंबर तक पूरब से पश्चिम तक बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने का अनुमान नहीं है। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined