दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई स्थानों पर आंधी के बाद गरज के साथ छींटे पड़ने, हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली चमकने और 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। ‘ऑरेंज अलर्ट’ संकेत देता है कि मौसम खराब हो सकता है इसलिए लोगों को सतर्कता बनाये रखनी चाहिए। पूर्वानुमान में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की भी बात कही गयी है।
Published: undefined
मौसम विभाग के अनुसार 30 मई को दिल्ली में बादल रहने की संभावना है। गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने का अनुमान है। बाद में हवा ही गति 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
Published: undefined
मौसम विभाग ने 31 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। जो बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined