हालात

'मुंबई में होंगे धमाके', धमकी भरे फोन के बाद हड़कंप! जांच में जुटी पुलिस

मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा कि कंट्रोल को कल शाम करीब 6 बजे एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में धमाके होंगे और इतना कहने के बाद फोन काट दिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

साल का आज आखिरी दिन है। देशभर में लोग जश्न मना रहे हैं। नए साल का इंतजार है। इस बीच मुंबई में धमाके को लेकर पुलिस को एक धकमी भरा फोन आया है। इस फोन के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।  

मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा, “कंट्रोल को कल शाम करीब 6 बजे एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में धमाके होंगे और इतना कहने के बाद फोन काट दिया। पुलिस ने कई जगहों पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस फिलहाल कॉल करने वाले का विवरण जानने की कोशिश कर रही है। पूरे मामले की जांच जारी है।

Published: undefined

इससे पहले मुंबई पुलिस को इसी साल 22 मई को इसी तरह की धमकी मिली थी। मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए धमाके की धमकी दी गई थी। पोस्ट में आरोपी ने लिखा था, “मैं बहुत जल्द ही मुंबई में विस्फोट करने वाला हूं।”

पुलिस ने जैसे ही पोस्ट को देखा मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, यह पोस्ट 22 मई को सुबह 11 बजे के आसपास की गई थी, जिसमें धमाके की धमकी दी गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • हरियाणाः भूपेंद्र हुड्डा ने यमुनानगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, विशेष पैकेज की मांग की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, 43 सदस्यों ने पार्टी से दिया इस्तीफा

  • ,
  • हिंसाग्रस्त नेपाल से सुरक्षित लौटा प्रोफेसरों का दल, कहीं से भी मदद नहीं मिलने पर जताई निराशा

  • ,
  • मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में BJP को बड़ा झटका, फुंग्यार क्षेत्र में पार्टी नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया

  • ,
  • दुनिया की खबरें: अमेरिका में चार्ली किर्क के हत्यारे का अब तक सुराग नहीं और इन एशियाई देशों में जाग चुकी है जेन-जी