हालात

Ramban tunnel Collapse: रेस्क्यू के दौरान मिले और शव, अब तक 5 की मौत, अभी भी फंसे कई मजदूर

रामबन के उपायुक्त मस्सारत इस्लाम ने बताया कि अब तक तीन शव बरामद कर रामबन अस्पताल भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक और शव देखा गया है। जिसको बरामद करने की प्रक्रिया जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन फोर लेन की सुरंग का एक हिस्सा गुरुवार रात गिर गया था। सुरंग का हिस्सा गिरने की वजह से वहां पर काम करने वाले कई मजदूर फंसे हुए हैं। खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। प्रशासन के मुताबिक हादसे में अब तक 5 मौतों की पुष्टि की जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक अंदर फंसे लोग सुरंग के ऑडिट का काम करने वाली कंपनी के लोग बताए जा रहे हैं।

Published: undefined

रामबन के उपायुक्त मस्सारत इस्लाम ने बताया कि अब तक 5 शव बरामद कर रामबन अस्पताल भेजे जा चुके हैं। रामबन की एसएसपी मोहिता शर्मा मौके पर मौजूद हैं। मोहिता का कहना है कि ''वहां 7-8 और लोग फंसे हो सकते हैं। हम बचाव अभियान तेजी से चला रहे हैं। यह अंतिम तक जारी रहेगा।

Published: undefined

इससे पहले नायब तहसीलदार जावेद ने बताया था कि हमने भूस्खलन स्थल पर मलबा हटाने का काम फिर से शुरू कर दिया है। काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मशीनरी व तकनीकी कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। तहसीलदार ने बताया कि शुक्रवार सुबह हमने बचाव अभियान 9:30 बजे शुरू किया और 5:30 बजे तक 90% रास्ता साफ कर दिया था। सिर्फ 10% ही मलबा रह गया था। उसके बाद एक नया भूस्खलन आया। जिसके बाद दोबारा मशीनें लानी पड़ी।

फिलहाल मलबे में दबे मजदूर की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी मलबे से एक श्रमिक का शव मिला था। बताया जा रहा है कि अभी भी 7-8 लोग मलबे में दबे हुए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined