हालात

BJP को उसी के हथकंडे से घेरने में जुटी TMC, प्रयागराज हत्याकांड पर पहुंची NHRC, सीबीआई जांच की उठाई मांग

प्रयागराज के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की बड़ी बेरहमी से हत्या के बाद आरोपियों ने घर में आग लगा दी थी। गांव का दौरा करने के बाद टीएमसी की टीम ने यूपी पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार पर भी चुप्पी साधने का आरोप लगाया।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के खेवराजपुर गांव हत्याकांड मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के चेयरमैन से मुलाकात कर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

Published: undefined

दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के बाद आरोपियों ने घर में आग लगा दी थी। आरोपियों ने बड़ी बेरहमी से हत्या की थी। इस हत्याकांड के बाद टीएमसी ने शनिवार को सांसद डोला सेन, ममता बाला ठाकुर, साकेत गोखले, ज्योत्सना मांडी और ललितेश त्रिपाठी की पांच सदस्यीय फैक्ट्स फाइंडिंग कमेटी का गठन किया था, जिसके बाद उस टीम ने खेवराजपुर गांव का दौरा किया, पीड़ितों से मुलाकात कर अब एनएचआरसी चेयरमैन के सामने अपनी मांगे रखी हैं।

Published: undefined

टीएमसी ने शुक्रवार को एनएचआरसी को दिए ज्ञापन में कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। टीएमसी सदस्यों का दावा है कि पिछले एक महीने में प्रयागराज के उस इलाके में 31 हत्याएं हुई हैं। पत्र के अनुसार पीड़ित सुनील ने उन्हें बताया कि उसकी पत्नी और बहन के साथ दुष्कर्म किया गया था, जबकि स्थानीय पुलिस ने उसके बयान के मुताबिक शिकायत नहीं दर्ज की। यहां तक की प्राथमिकी में भी बलात्कार का जिक्र नहीं था। जबकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार रेप का आरोप लगते ही प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। पीड़ितों के परिजनों की शिकायत के बावजूद मामला प्राथमिकी में नहीं रखा गया। आरोप है कि हत्या करने वालों ने परिवार के सदस्यों की ईंट-पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या की थी।

Published: undefined

खेवराजपुर गांव का दौरा करने के बाद तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाया है। टीएमसी प्रतिनिधिमंडल का आरोप है कि पुलिस पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के योगी सरकार पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • सिनेजीवन: संगीतकार सचिन सांघवी गिरफ्तार, युवती से यौन उत्पीड़न का आरोप और 'थामा' ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश में शिकारी देवी मंदिर में दर्शन गए 9 लोग जंगल में फंसे, SDRF ने सभी को सुरक्षित निकाला

  • ,
  • बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने PM मोदी पर दागे कई सवाल, 'क्या पीएम आज उस ऐतिहासिक गलती के लिए माफी मांगेंगे?'

  • ,
  • मैसूर सैंडल सोप बनने वाली कंपनी ने वित्त वर्ष 25 में की बंपर कमाई, सरकार को दिया 135 करोड़ रुपए का डिविडेंड

  • ,
  • बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव ने NDA को घेरा, कहा- बिहार को नंबर एक बनाना हमारा लक्ष्य है