हालात

सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, चारों तरफ हर हर महादेव की गूंज

सावन का महीना शुरू हो गया है। ये पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। वहीं आज सावन का पहला सोमवार है। ऐसे में सावन के पहले सोमवार के दिन देशभर के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सावन माह का पहला सोमवार आज पूरे देश में श्रद्धा और आस्था की अद्भुत छटा के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही शिवालयों में "हर-हर महादेव" और "बोल बम" के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। कांवड़ियों के समूह गंगा जल लेकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों की ओर बढ़ रहे हैं। देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों—काशी विश्वनाथ (वाराणसी), महाकालेश्वर (उज्जैन), केदारनाथ (उत्तराखंड), बैद्यनाथ (देवघर), सोमनाथ (गुजरात), और ओंकारेश्वर (मध्यप्रदेश) सहित तमाम शिवधामों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है।

Published: undefined

सुबह 3-4 बजे से ही शिव भक्त मंदिरों की कतारों में लग गए। कहीं डमरू की थाप पर नृत्य करते कांवड़िए दिखे तो कहीं शिव भजन में लीन होकर भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे थे। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की लाइन गोदौलिया तक पहुंच गई। श्रद्धालु गंगा स्नान कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आतुर दिखे। प्रशासन ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग कतारें बनाई गई हैं।

Published: undefined

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में तो मानो अलौकिक माहौल बन गया। भस्म आरती में शामिल होने के लिए देशभर से लोग पहुंचे हैं। देवघर के बैद्यनाथ धाम में लाखों की संख्या में कांवड़िए "बोल बम" के नारों के साथ जल चढ़ाने पहुंचे। यहां झारखंड और बिहार से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं। केदारनाथ में भी पहली बार सावन सोमवार पर रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे हैं, जो गंगाजल से बाबा केदार का अभिषेक कर पुण्य कमा रहे हैं।

इस बार सावन पूरे 30 दिनों का है और इसमें 5 सोमवार पड़ रहे हैं। पहला सोमवार होने की वजह से आज का दिन विशेष माना जा रहा है। मान्यता है कि सावन के पहले सोमवार को विधिपूर्वक पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।

Published: undefined

सावन की इस पवित्र शुरुआत ने देश भर में एक धार्मिक उत्सव का माहौल पैदा कर दिया है। शिवालयों को फूलों से सजाया गया है, भंडारे और जल सेवा के इंतजाम किए गए हैं। युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे सभी शिवभक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। संन्यासी व नागा साधु भी अलग-अलग शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक और ध्यान-साधना में लीन हैं। शिव की भक्ति का यह उत्सव आने वाले चार सोमवारों तक इसी भव्यता से चलता रहेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined