हालात

Weather Update: दिल्ली से बिहार तक बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी-राजस्थान में बारिश, उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है। कई राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वहीं, उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और बर्फीली हवाओं गलन और बढ़ गई है। मौसम करवट लेने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने की आशंका जताई है। ठंड और बारिश के इस दोहरे असर से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

आईएमडी के मुताबिक, देश के पूर्वी हिस्से और उत्तर भारत के 25 से अधिक जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है और यातायात पर असर पड़ सकता है।

Published: undefined

11 राज्यों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने जिन राज्यों में बारिश की भारी संभावना जताई है, उनमें शामिल हैं-

बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल।

आईएमडी के अनुसार, 26 और 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश, जबकि 27 और 28 जनवरी को उत्तराखंड में बिजली कड़कने के साथ 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है। इन इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की भी आशंका है।

Published: undefined

दिल्ली-NCR में ठंड बरकरार

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज मौसम बेहद ठंडा रहने वाला है। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

राजधानी में आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। आईएमडी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Published: undefined

यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर

  • उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में 26 और 27 जनवरी की सुबह घना कोहरा छाने की संभावना है।

  • पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ेगा

  • उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 27-28 जनवरी को मौसम का तेज असर देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि बारिश खत्म होने के बाद 29 जनवरी की सुबह तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।

Published: undefined

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर

आईएमडी ने उत्तराखंड के आठ पहाड़ी जिलों में 26 से 28 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

  • 27 जनवरी को भारी ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी

  • 29 जनवरी तक पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव

  • 30 जनवरी को मौसम के शुष्क रहने का अनुमान

हालांकि, प्रदेश के ज्यादातर मैदानी इलाकों में आज मौसम शुष्क बना रह सकता है।

Published: undefined

राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

राजस्थान में 26 और 27 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। 26 जनवरी दोपहर बाद पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है। 27 जनवरी को मौसम का असर बढ़ने की संभावना है।

आईएमडी के मुताबिक, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति भी बन सकती है।

Published: undefined

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बर्फबारी का अनुमान

26 से 27 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कहीं हल्की, कहीं मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

कुछ जगहों पर गरज और तेज हवाएं

मौसम विभाग ने किसानों को 28 जनवरी तक खेती से जुड़े काम रोकने की सलाह दी है। ऊंचाई वाले और हिमस्खलन संभावित इलाकों में न जाने की चेतावनी भी जारी की गई है।

घाटी में इस मौसम की पहली बर्फबारी 23 जनवरी को हुई थी। कड़ाके की ठंड का 40 दिन का दौर, जिसे स्थानीय भाषा में ‘चिल्ला कलां’ कहा जाता है, 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी को खत्म होगा।

Published: undefined

तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने तमिलनाडु के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

  • चेंगलपट्टू

  • तिरुवन्नामलाई

  • विल्लुपुरम

  • कल्लाकुरिची

  • सेलम

  • नमक्कल

  • कुड्डालोर

  • तंजावुर

  • रामनाथपुरम

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनी पूर्वी हवा इस बारिश की मुख्य वजह है। 26 जनवरी को भी राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined