हालात

जम्मू-कश्मीर में हिजबुल का टॉप कमांडर आजाद ललहारी मुठभेड़ में ढेर, एक जवान शहीद, एक घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक खतरनाक मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर आजाद ललहारी को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि एक घायल है। पूर्व कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद ललहारी हिजबुल कमांडर बना था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) का शीर्ष कमांडर आजाद ललहारी मारा गया है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान शुरुआती गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए, जिनमें से एक ने श्रीनगर में सेना के बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Published: 12 Aug 2020, 5:07 PM IST

पुलिस ने बताया कि बुधवार को दिन मेंं पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने कमराजीपोरा गांव में संयुक्त अभियान चलाकर आतंकी को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से बरामद शव की पहचान ललहारी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ललहारी, रियाज नाइकू के बाद हिजबुल मुजाहिदिन का मुख्य कमांडर बना था और वह कश्मीर में मोस्ट वांटेड स्थानीय आतंकवादी कमांडर था।

Published: 12 Aug 2020, 5:07 PM IST

वहीं राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि मारे गए आजाद ललहारी के खिलाफ 6 प्राथमिकी दर्ज थीं। डीजीपी ने कहा कि वह 22 मई को पुलवामा शहर में हेड कांस्टेबल अनूप सिंह की हत्या में भी शामिल था। पुलिस प्रमुख ने कहा कि ललहारी ने हिजबुल के एक ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में शुरुआत की थी, जिसके लिए उसे सार्वजनिक सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था। पीएसए नजरबंदी खत्म होने के बाद वह हिजबुल रैंक में शामिल हो गया था।

Published: 12 Aug 2020, 5:07 PM IST

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के कामराजीपोरा गांव के एक बाग में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में आज तड़के तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें ललहारी मारा गया। मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और कुछ ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं।

Published: 12 Aug 2020, 5:07 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 12 Aug 2020, 5:07 PM IST

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल