देश की राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच एक भयावह घटना हुई है। जैतपुर-हरि नगर इलाके में मोहन बाबा मंदिर के पास एक पुरानी दीवार अचानक ढह गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात से जारी तेज बारिश की वजह से दीवार कमजोर हो गई थी, जो सुबह अचानक भरभराकर ढह गई। हादसे के बाद झुग्गियों में फंसे लोगों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान 8 लोगों ने दम तोड़ दिया।
Published: undefined
हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य में जुट गईं। अग्निशमन सेवा ने बताया कि उसे घटना की सूचना सुबह 9:16 बजे मिली। इसके बाद मौके पर राहत-बचाव टीम को मौके पर भेजा गया।
Published: undefined
एडिशनल डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि मंदिर के पास पुरानी झुग्गियां थीं, जिन्हें अब खाली करा दिया गया है, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की दुर्घटना न हो।
Published: undefined
मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ घंटों में तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।
Published: undefined
ट्रैफिक और जनजीवन प्रभावित: भारी बारिश कि वजह से शहर के कई प्रमुख मार्गों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में राहगीरों को पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, प्रशासन ने निचले इलाकों और कमजोर ढांचों वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की अपील की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined