होली की रात दिल्ली के मलाई मंदिर इलाके में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने 8 लोगों को कुचल दिया। इतना ही नहीं बेकाबू थार ने 2 और गाड़ियों को भी टक्कर मार दी। हादसे में घायल सभी लोगों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। यहां दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हैं और जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मामला में आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, हादसा दक्षिण पश्चिमी जिला स्थित वसंत बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। बताया जा रहा है कि थार बेकाबू होने के बाद खंभे से टकराई फिर कुचलती चली गई। थार की स्पीड इतनी तेज थी, कि उसकी टक्कर से अन्य दो कारों के परखच्चे उड़ गए। कार में मौजूद लोग भी घायल हुए। इस हादस के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined