हालात

यूपी के अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और कैंटर की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया। हादसे में घायल व्यक्ति को वाहन से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अकराबाद थाना इलाके में कार और कैंटर की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतकों में एक बच्चा और एक महिला भी शामिल हैं। यह हादसा अलीगढ़ के अकराबाद थाना इलाके के गोपी पुल पर हुआ।

Published: undefined

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया। हादसे में घायल व्यक्ति को वाहन से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Published: undefined

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मुताबिक, दोनों गाड़ियों की टक्कर के बाद उनमें आग लग गई, जिससे गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। बचाव टीम ने आग पर तुरंत आग पर काबू पाया। शवों को निकालकर पोस्टमॉर्ट के लिए भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच चल की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined