हालात

ओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू बस डिवाइडर से टकराई, 1 की मौत और 16 लोग घायल

बुधवार शाम लगभग 6 बजे यात्री बस राष्ट्रीय राजमार्ग के 16 नंबर में भुवनेश्वर से बालेश्वर की ओर जा रही थी। गोपालपुर चौक में जाते समय अचानक नियंत्रण खोया और यह बस नियंत्रण खोने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 16 नंबर पर लगने वाली मौजूद डिवाइडर से जा टकराई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

ओडिशा के भुवनेश्वर में भीषण सड़क हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि भुवनेश्वर से कटक जा रही एक बस गोपालपुर के पास एक साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में पलट गई, जिससे बस कंडक्टर की मौत हो गई और 12 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को एससीबी मेडिकल कैजुअल्टी में स्थानांतरित किया गया।

Published: undefined

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम लगभग 6 बजे यात्री बस राष्ट्रीय राजमार्ग के 16 नंबर में भुवनेश्वर से बालेश्वर की ओर जा रही थी। गोपालपुर चौक में जाते समय अचानक नियंत्रण खोया और यह बस नियंत्रण खोने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 16 नंबर पर लगने वाली मौजूद डिवाइडर से जा टकराई। उस वक्त वहां से गुजरने वाली एक साइकिल चालक के ऊपर यह बस सीधा पलट गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined