
अगर आप अक्सर ट्रेन से लंबी दूरी का सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। यह नया किराया ढांचा 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। रेलवे के इस कदम का सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा, जो ट्रेन के जरिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करते हैं।
Published: undefined
रेलवे ने साफ किया है कि ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत बरकरार रखी गई है। ऐसे सफर पर किराये में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। यानी छोटी दूरी के यात्रियों को फिलहाल ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना होगा।
Published: undefined
नई व्यवस्था के तहत 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करने पर किराये में इजाफा किया गया है।
ऑर्डिनरी क्लास में अब 1 पैसा प्रति किलोमीटर ज्यादा देना होगा।
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-AC और AC क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू होगी।
इसका मतलब है कि दूरी जितनी ज्यादा होगी, टिकट उतना ही महंगा पड़ेगा।
Published: undefined
रेलवे का कहना है कि इस किराया बढ़ोतरी से उसे अच्छी-खासी अतिरिक्त आय होगी। अनुमान है कि इस बदलाव के जरिए रेलवे को करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हो सकती है। रेलवे के मुताबिक, यह फैसला परिचालन खर्च और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है।
Published: undefined
अगर कोई यात्री नॉन-AC ट्रेन से लगभग 500 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो उसे मौजूदा किराये की तुलना में 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। यह बढ़ोतरी भले ही छोटी लगे, लेकिन रोजाना सफर करने वालों और लंबी दूरी के यात्रियों पर इसका असर महसूस होगा।
Published: undefined
किराये में बढ़ोतरी को समझने के लिए दिल्ली से पटना का उदाहरण लेते हैं। दोनों शहरों के बीच दूरी करीब 1000 किलोमीटर है। अभी DBRT राजधानी ट्रेन में थर्ड AC का किराया 2395 रुपये है।
26 दिसंबर 2025 से लागू नई दरों के तहत इसमें प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी। यानी कुल मिलाकर टिकट में 20 रुपये का इजाफा होगा।
Published: undefined
रेलवे का यह फैसला साफ तौर पर बताता है कि आने वाले समय में ट्रेन से लंबी दूरी का सफर थोड़ा और महंगा हो सकता है। हालांकि छोटी दूरी और ऑर्डिनरी क्लास के यात्रियों को फिलहाल राहत दी गई है, लेकिन मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों से सफर करने वालों को अब अपनी जेब का ज्यादा ध्यान रखना होगा।
26 दिसंबर से पहले टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के लिए मौजूदा दरें लागू रहेंगी, जबकि इसके बाद यात्रा करने पर नया किराया देना होगा। ऐसे में अगर आप लंबी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो किराये में इस बदलाव को ध्यान में रखना जरूरी है।
Published: undefined