हालात

सरकार का 'नया तोहफा'! आज से रेल सफर हुआ महंगा, आसान भाषा में समझिए- किसे राहत और किस पर पड़ा बोझ

साधारण श्रेणी के किराए में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जबकि मेल, एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे ज्यादा देने होंगे।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

देशभर में रेल से सफर करने वालों के लिए शुक्रवार यानी आज से यात्रा महंगी हो गई है। भारतीय रेलवे ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 26 दिसंबर से रेल किराए में इजाफा किया जाएगा और अब नए रेट लागू कर दिए गए हैं। इस बदलाव के तहत साधारण श्रेणी के किराए में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जबकि मेल, एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे ज्यादा देने होंगे।

हालांकि रेलवे ने छोटी दूरी की यात्रा करने वालों को राहत भी दी है। 215 किलोमीटर तक के सफर पर किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे रोजमर्रा के यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।

Published: undefined

215 किलोमीटर तक के यात्रियों को राहत

रेलवे द्वारा जारी नए किराया ढांचे के अनुसार, ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से कम दूरी तय करने वाले यात्रियों से पुराना किराया ही वसूला जाएगा। यानी इन यात्रियों को टिकट के दाम बढ़ने का असर महसूस नहीं होगा। रेलवे का कहना है कि यह फैसला आम यात्रियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि छोटी दूरी की यात्रा करने वालों को महंगाई का झटका न लगे।

लंबी दूरी पर बढ़ेगा किराया

वहीं, 215 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले यात्रियों को अब बढ़ा हुआ किराया चुकाना होगा। नए नियमों के मुताबिक, ऑर्डिनरी क्लास में प्रति किलोमीटर 1 पैसा और मेल-एक्सप्रेस नॉन-एसी व एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी लागू की गई है। रेलवे का अनुमान है कि इस किराया संशोधन से उसे करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी, जिसका इस्तेमाल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने में किया जाएगा।

Published: undefined

उदाहरण से समझिए किराए की बढ़ोतरी

अगर कोई यात्री नॉन-एसी ट्रेन से 500 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो उसे अपने टिकट पर लगभग 10 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। यह बढ़ोतरी लंबी दूरी के यात्रियों पर धीरे-धीरे असर डालेगी। वहीं जैसे दिल्ली से पटना की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है और फिलहाल थर्ड एसी का किराया लगभग 2,395 रुपये है। लेकिन 26 दिसंबर 2025 के बाद राजधानी ट्रेन से सफर करने पर प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी के चलते यात्री को अपने टिकट पर करीब 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined