हालात

ट्रंप का दावा: 'भारत टैरिफ घटाने पर हुआ सहमत क्योंकि उसकी पोल खुल गई थी'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत टैरिफ कम करने पर सहमत हो गया है। उन्होंने दावा किया कि चूंकि कोई (अमेरिका) उनकी (भारत की) पोल खोल रहा है, इसलिए वह टैरिफ में कमी को तैयार हुआ है।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया ऐलान किया है। शुक्रवार देर रात उन्होंने कहा कि, 'भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। हालांकि भारत अब अपने टैरिफ में बहुत कटौती करना चाहता हैं। क्योंकि कोई (अमेरिका) उनके किए की पोल खोल रहा है।'

ट्रम्प ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा- हमारे देश को हर किसी ने लूटा है। और अब यह बंद हो गया है। मैंने अपने पहले कार्यकाल में इसे बंद करवाया था। अब हम इसे पूरी तरह से बंद करने जा रहे हैं, क्योंकि यह बहुत गलत है। अमेरिका को आर्थिक दृष्टिकोण से, वित्तीय दृष्टिकोण से और व्यापार दृष्टिकोण से दुनिया के लगभग हर देश ने लूटा है।

Published: undefined

ध्यान दिला दें कि 5 मार्च को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत पर 'जैसे को तैसा' टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि भारत हमसे 100% से ज्यादा टैरिफ वसूलता है, हम भी अगले महीने से ऐसा ही करने जा रहे हैं।

ट्रंप ने ऐलान किया था कि उनके प्रशासन के तहत, अगर कोई कंपनी अमेरिका में अपना प्रोडक्ट नहीं बनाएगी, तो उसे टैरिफ देना होगा। कुछ मामलों में, यह टैरिफ बहुत बड़ा होगा। दूसरे देश अमेरिका पर भारी टैक्स और टैरिफ लगाते हैं, जबकि अमेरिका उन पर बहुत कम लगाता है। यह बहुत अन्यायपूर्ण है। दूसरे देश दशकों से हम पर टैरिफ लगाते आ रहे हैं, अब हमारी बारी है।

ट्रम्प ने कहा कि 2 अप्रैल से अमेरिका में ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ लागू होगा। यानी वे हम पर जितना टैरिफ लगाएंगे, हम भी उन पर उतना ही लगाएंगे। वे हम पर जितना टैक्स लगाएंगे, हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे। ट्रम्प ने हंसते हुए कहा कि मैं इसे 1 अप्रैल को लागू करना चाहता था, लेकिन फिर लोग इसे 'अप्रैल फूल' समझते।

Published: undefined

शुक्रवार देर रात एक बयान में ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन से निरटना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि' मुझे लगता है कि हम रूस के साथ बहुत अच्छा कर रहे हैं, लेकिन अभी वे यूक्रेन पर बमबारी कर रहे हैं। मुझे यूक्रेन से निपटना ज्यादा कठिन लग रहा है। उनके पास कोई कार्ड नहीं है।'

ट्रंप ने आगे कहा कि 'हम अगले हफ्ते सऊदी अरब में यूक्रेन से मिल रहे हैं। अंतिम समझौते के लिए रूस से निपटना आसान हो सकता है। क्योंकि उनके पास सभी कार्ड हैं। काम पूरा करने के लिए यूक्रेन को बोर्ड में शामिल होना होगा।'

इससे पहले गुरुवार को ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा था कि यूक्रेन के साथ होने वाली बैठक रियाद या जेद्दा में होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined