अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर रूसी तेल खरीद के चलते टैरिफ बढ़ाने की धमकी देने के बाद देश की राजनीति में हलचल मच गई है। कांग्रेस ने इस बयान को लेकर केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका से संबंधों को लेकर बनाई गई छवि पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वर्षों से ट्रंप के साथ "खास दोस्ती" का दावा करते आए हैं, लेकिन अब वही दोस्ती भारत के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है।
Published: undefined
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री हमेशा कहते रहे कि ट्रंप और उनके बीच एक खास रिश्ता है। लेकिन अब वही ट्रंप भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दे रहे हैं। यह दोस्ती बहुत महंगी साबित हुई है।"
जयराम रमेश ने तंज कसते हुए मशहूर गाने का भी हवाला दिया, "एक लोकप्रिय गाना है- 'दोस्त दोस्त न रहा'। प्रधानमंत्री को भी यह गाना याद होगा- 'दोस्त दोस्त न रहा, ट्रंप यार हमें तेरा ऐतबार न रहा'।"
उन्होंने कहा कि ‘Howdy Modi’ और ‘Namaste Trump’ जैसे बड़े आयोजनों के जरिए यह दर्शाने की कोशिश की गई कि अमेरिका और भारत के बीच विशेष रिश्ते हैं, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। ट्रंप की धमकियों से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत-अमेरिका संबंधों में खटास आई है।
Published: undefined
जयराम रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि जब ट्रंप ने पहले पाकिस्तान के साथ मिलकर सीजफायर करवाने का दावा किया था और 30 से ज़्यादा बार इस पर बयान दिए थे, तब भी प्रधानमंत्री चुप रहे। अब भी विदेश मंत्रालय (MEA) को सफाई देनी पड़ रही है, जबकि प्रधानमंत्री को खुद इस मुद्दे पर देश को जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा, "आज CAP - चीन, अमेरिका और पाकिस्तान हमारे सामने तीन सबसे बड़ी रणनीतिक चुनौतियां बन चुके हैं। और ऐसे वक्त में भारत की विदेश नीति दिशाहीन दिख रही है।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined