उत्तर प्रदेश के संभल जिले के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भीकनपुर में चकरोड को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और गोलीबारी में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Published: undefined
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्रीशचंद्र ने बताया कि बुधवार की सुबह थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीकनपुर में सुभाष यादव और साहब सिंह यादव (50) के बीच चकरोड को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई।
Published: undefined
उन्होंने बताया कि इस घटना में गोली लगने से घायल साहब सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने बताया कि जल्द ही तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined