हालात

J&K में सेना का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में दो आतंकी मार गिराए, सर्च ऑपरेशन जारी

नौशेरा के गुरेज सेक्टर में हुई मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब नियंत्रण रेखा के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं और आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। गुरुवार (28 अगस्त) को नौशेरा के गुरेज सेक्टर में हुई मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं और आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को पहले ही संभावित घुसपैठ को लेकर खुफिया इनपुट मिल चुका था। इसके बाद बुधवार (27 अगस्त) से ही इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। जैसे ही आतंकियों की लोकेशन का सुराग मिला, जवानों ने उन्हें चुनौती दी। लेकिन आतंकियों ने आत्मसमर्पण करने के बजाय अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया।

Published: undefined

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना का संयुक्त प्रयास था। उन्होंने कहा कि सतर्क जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी और तुरंत कार्रवाई की। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी की, लेकिन सेना की तत्परता और जवाबी कार्रवाई के कारण वे बच नहीं सके। चिनार कॉर्प्स ने यह भी स्पष्ट किया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी छिपा न हो।

गौरतलब है कि "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद से सेना और आतंकवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हो चुकी हैं। पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन भारतीय सेना हर बार इन प्रयासों को विफल कर रही है। सुरक्षा एजेंसियां मानती हैं कि आने वाले दिनों में भी एलओसी पर आतंकियों की ओर से ऐसी हरकतें बढ़ सकती हैं, इसलिए सेना और पुलिस ने सतर्कता और बढ़ा दी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined