हालात

उन्नाव रेप कांडः हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर की जेल की सजा निलंबित की, शर्तों के साथ जमानत दी

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सेंगर को निर्देश दिया कि वह न तो पीड़िता के घर के पांच किलोमीटर के दायरे में जाएंगे और न ही उसे या उसकी मां को कोई धमकी देंगे। अदालत ने कहा कि शर्तों का उल्लंघन होने पर जमानत रद्द कर दी जाएगी।

उन्नाव रेप कांडः हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर की जेल की सजा निलंबित की, शर्तों के साथ जमानत दी
उन्नाव रेप कांडः हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर की जेल की सजा निलंबित की, शर्तों के साथ जमानत दी फोटोः सोशल मीडिया

दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्नाव बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बीजेपी के निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर की सजा मंगलवार को निलंबित कर दी। जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद और न्यायमूर्ति हरीश वैद्यनाथन शंकर ने 15 लाख रुपये के निजी मुचलके और इतने की ही तीन जमानत राशियां जमा करने का निर्देश देकर सेंगर को जमानत भी दे दी।

Published: undefined

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सेंगर को निर्देश दिया कि वह न तो पीड़िता के घर के पांच किलोमीटर के दायरे में जाएंगे और न ही उसे या उसकी मां को कोई धमकी देंगे। अदालत ने कहा, “शर्तों का उल्लंघन होने पर जमानत रद्द कर दी जाएगी।” उच्च न्यायालय ने बलात्कार मामले में दोषसिद्धि और सजा के खिलाफ अपील लंबित रहने तक सेंगर की सजा पर रोक लगाई है। उसने दिसंबर 2019 के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी।

Published: undefined

संबंधित मामले के अनुसार, बीजेपी के तत्कालीन विधायक कुलदीप सेंगर ने 2017 में नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार किया था। उच्चतम न्यायालय के एक अगस्त 2019 के निर्देश के आधार पर बलात्कार और अन्य संबंधित मामले उत्तर प्रदेश की एक निचली अदालत से दिल्ली स्थानांतरित कर दिए गए थे।

Published: undefined

पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत होने से संबंधित मामले में सजा के खिलाफ सेंगर की अपील अब भी लंबित है। इस अपील में उसने यह कहते हुए सजा निलंबित करने का आग्रह किया है कि वह पहले ही जेल में काफी समय बिता चुका है। हिरासत में मौत के मामले में उसे 10 साल की सजा सुनाई गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कुलदीप सेंगर की सज़ा सस्पेंड होने पर पीड़िता ने जताई चिंता, बताया परिवार की जान को खतरा

  • ,
  • श्रमिक संगठनों का हल्ला बोल, श्रम संहिताओं, शांति विधेयक, VB-G RAM G के खिलाफ फरवरी में करेंगे हड़ताल

  • ,
  • ज्ञानपीठ से सम्मानित प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, साहित्य जगत में गूंजने वाली धीमी आवाज खामोश

  • ,
  • खेल: इंग्लैंड के क्रिकेटरों की शराब पीने की लत की होगी जांच और दीप्ति ICC रैंकिंग में पहली बार शीर्ष T20 गेंदबाज बनीं

  • ,
  • 'मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर, अघोषित आपातकाल जैसे हालात', जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार को घेरा