हालात

उन्नाव रेप केस: कस्टोडियल डेथ केस में कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका, 10 साल की सजा निलंबित करने की याचिका दिल्ली HC से खारिज

निचली अदालत ने 13 मार्च, 2020 को सेंगर को पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में 10 लाख रुपये के जुर्माने के साथ 10 साल की सजा सुनाई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार (19 जनवरी 2026) को उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में बीजेपी के निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर को दी गई 10 साल की सजा को निलंबित करने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी।

न्यायमूर्ति रविंदर डुडेजा ने कहा, "राहत देने के लिए कोई आधार नहीं है। सजा निलंबित करने की मांग वाली याचिका खारिज की जाती है।"

Published: undefined

न्यायाधीश ने कहा कि सेंगर ने हालांकि लंबा समय जेल में बिताया है, लेकिन देरी के आधार पर राहत नहीं दी जा सकती, क्योंकि यह आंशिक रूप से इसलिए हुआ क्योंकि उसने अपनी सजा के खिलाफ कई अपील दायर की थीं।

मामले की सुनवाई के लिए तीन फरवरी की तारीख तय करते हुए अदालत ने कहा, "अगर अपील पर तेजी से सुनवाई होती है तो मकसद पूरा हो जाएगा।"

Published: undefined

निचली अदालत ने 13 मार्च, 2020 को सेंगर को पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में 10 लाख रुपये के जुर्माने के साथ 10 साल की सजा सुनाई थी।

अदालत ने कहा था कि एक परिवार के ‘‘इकलौते कमाने वाले’’ की मौत के लिए कोई नरमी नहीं दिखाई जा सकती।

Published: undefined

अदालत ने बलात्कार पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में संलिप्तता के लिए सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर और पांच अन्य को भी 10 साल की सजा सुनाई थी।

बलात्कार पीड़िता के पिता को सेंगर के इशारे पर शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था और नौ अप्रैल, 2018 को पुलिस की बर्बरता के कारण हिरासत में उनकी मौत हो गई थी। सेंगर ने 2017 में नाबालिग लड़की का अपहरण किया था और उसके साथ बलात्कार किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: खड़गे-राहुल गांधी का ग्रामीणों के नाम पत्र, कहा- काम के अधिकार को अब रेवड़ी बना देगी मोदी सरकार

  • ,
  • खेल: ICC की BCB को दो टूक- फैसला लें या बाहर होने को तैयार रहें और गावस्कर ने युवा खिलाड़ियों को दी ये सलाह

  • ,
  • कांग्रेस ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान पर बीजेपी को घेरा, कहा- राजा को संत के आगे नतमस्तक होना चाहिए

  • ,
  • सिनेजीवन: बिटकॉइन घोटाला मामले में कोर्ट ने राज कुंद्रा को जारी किया समन और कीर्ति कुल्हारी कर रहीं प्रोडक्शन डेब्यू

  • ,
  • पटना में छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप