हालात

यूपी: मुजफ्फरनगर में स्कूली बच्चे की पिटाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, महात्मा गांधी के पोते ने की कार्रवाई की मांग

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। न्यायमूर्ति अभय एस ओका की पीठ 6 सितंबर 2023) को इस मामले की सुनवाई करेगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

यूपी के मुजफ्फरनगर के स्कूल में अल्पसंख्यक समुदाय के एक बच्चे की पिटाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। न्यायमूर्ति अभय एस ओका की पीठ 6 सितंबर 2023) को इस मामले की सुनवाई करेगी।

Published: undefined

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के नेहा पब्लिक स्कूल में एक बच्चे की पिटाई का मामला काफी तुल पकड़ा था। इसका वीड‍ियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया था। बच्चे के पिता ने आरोप लगाया था कि समुदाय विशेष का होने के कारण शिक्षिका ने बच्चे की पिटाई उसके ही साथी बच्चे से कराई। वहीं शिक्षिका तृप्ती त्यागी ने अपने बचाव में कहा था, 'बच्चे के माता-पिता ने होमवर्क नहीं करने के कारण बच्चे को टाइट करने को कहा था। चुंकि वह हैंडीकैप हैं इसलिए उन्होंने बच्चे की पिटाई उसके साथ बच्चों से कराई।'

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined