लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रायबरेली में भीड़ द्वारा मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने के लिए शुक्रवार को कानपुर से उसके पैतृक आवास फतेहपुर पहुंचे। राहुल गांधी सड़क मार्ग से करीब 80 किलोमीटर की यात्रा करके फतेहपुर पहुंचे, जहां वाल्मीकि का परिवार रहता है।
राहुल गांधी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। पीड़ित परिवार के सदस्य चौधरी भक्त दास ने बताया कि राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बातचीत की।
Published: undefined
हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात पर राहुल गांधी ने कहा, "कुछ दिन पहले हरियाणा के एक आईपीएस अधिकारी ने आत्महत्या की थी। मैं वहां गया था और आज मैं यहां आया हूं। इस परिवार ने कुछ भी गलत नहीं किया है। उनके बेटे और भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। लेकिन इसके बावजूद इन लोगों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। इन्हें बाहर जाने की भी अनुमति नहीं दी जा रही। पूरे देश में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करता हूं कि इस मामले की जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए।"
Published: undefined
राहुल गांधी काफी देर तक हरिओम के घर के बाहर मौजूद रहे। वहां, उन्हें परिवार से मुलाकात करने से रोका गया। मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन पर मुलाकात से रोकने के आरोप लगाए थे।
Published: undefined
दलित हरिओम की रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में 2 अक्टूबर को भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बाद में मारपीट और शव के वीडियो सामने आए थे, जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined