हालात

UP: वाल्मीकि परिवार से मिले राहुल गांधी, मदद का दिया भरोसा, मामले की जांच कर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की

राहुल गांधी ने दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस परिवार ने कुछ भी गलत नहीं किया है। उनके बेटे और भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। लेकिन इसके बावजूद इन लोगों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।

फोटो: INCIndia
फोटो: INCIndia 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रायबरेली में भीड़ द्वारा मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने के लिए शुक्रवार को कानपुर से उसके पैतृक आवास फतेहपुर पहुंचे। राहुल गांधी सड़क मार्ग से करीब 80 किलोमीटर की यात्रा करके फतेहपुर पहुंचे, जहां वाल्मीकि का परिवार रहता है।

राहुल गांधी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। पीड़ित परिवार के सदस्य चौधरी भक्त दास ने बताया कि राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बातचीत की।

Published: undefined

हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात पर राहुल गांधी ने कहा, "कुछ दिन पहले हरियाणा के एक आईपीएस अधिकारी ने आत्महत्या की थी। मैं वहां गया था और आज मैं यहां आया हूं। इस परिवार ने कुछ भी गलत नहीं किया है। उनके बेटे और भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। लेकिन इसके बावजूद इन लोगों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। इन्हें बाहर जाने की भी अनुमति नहीं दी जा रही। पूरे देश में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करता हूं कि इस मामले की जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए।"

Published: undefined

राहुल गांधी काफी देर तक हरिओम के घर के बाहर मौजूद रहे। वहां, उन्हें परिवार से मुलाकात करने से रोका गया। मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन पर मुलाकात से रोकने के आरोप लगाए थे।

Published: undefined

दलित हरिओम की रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में 2 अक्टूबर को भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बाद में मारपीट और शव के वीडियो सामने आए थे, जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined