हालात

यूपीः बरेली में जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' बैनर पर बवाल, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिन्हें थाने लाया गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह पैगंबर मोहम्मद के प्रति प्रेम और सम्मान की अभिव्यक्ति है, जो संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आती है।

यूपीः बरेली में जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' बैनर पर बवाल, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
यूपीः बरेली में जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' बैनर पर बवाल, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज फोटोः IANS

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में जुमे की नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के बैनर और नारों को लेकर भारी बवाल मच गया। मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर 'आई लव मोहम्मद' का बैनर लिए एकत्र हुए लोगों पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले दागे और जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया। घटना के बाद शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है, लेकिन तनाव व्याप्त है।

पुलिस ने कहा कि स्थानीय धर्मगुरु और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर कई प्रदर्शनकारी ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के समर्थन में एक मस्जिद के बाहर एकत्र हुए थे। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की नमाज के बाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित मौलाना तौकीर के आवास के बाहर और मस्जिद के पास भारी भीड़ एकत्र हो गई। लेकिन स्थानीय अधिकारियों द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण आखिरी समय में विरोध प्रदर्शन स्थगित किये जाने पर लोग नाराज हो गए।

Published: undefined

पुलिस के समझाने पर भी जब भीड़ नहीं छंटी तो पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से वहां भगदड़ मच गई और प्रदर्शनकारियों की तरफ से भी कुछ लोगों ने पत्थराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस की ओर से जमकर आंसू गैस के गोले दागे गए और पुलिस ने गलियों में दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को पीटा। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिन्हें थाने लाया गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह पैगंबर मोहम्मद के प्रति प्रेम और सम्मान की अभिव्यक्ति है, जो संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आती है।

सोशल मीडिया और टीवी समाचार चैनलों पर दिखाई गई तस्वीरों में लाठियों से लैस पुलिस वाले स्थानीय लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा, ‘‘स्थिति अब सामान्य और नियंत्रण में है। किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। हम लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।’’

Published: undefined

अधिकारियों ने कहा कि थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर पुलिस चौकी के पास स्थित मस्जिद के बाहर सैकड़ों नमाजियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। नमाजियों ने सड़क पर उतरकर 'आई लव मोहम्मद' के अलावा 'नारा-ए-तकबीर' जैसे नारे लगाए और बैनर लहराए। भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

Published: undefined

यह विवाद कानपुर से शुरू हुआ था, जहां जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी के जुलूस में 'आई लव मोहम्मद' के बैनर लगाने पर 25 मुस्लिम युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। बरेली की प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की थी और जमात रजा-ए-मुस्तफा के नेतृत्व में शहर भर में समर्थन में पोस्टर अभियान चलाया गया। पिछले सप्ताह से ही जखीरा, आजमनगर, बिहारीपुर, कोहाड़ापीर, गुलाब नगर, शहामतगंज, किला, जोगी नवादा, हजियापुर, शाहदाना और सेटेलाइट सिटी जैसे इलाकों में ये बैनर लगाए गए थे।

Published: undefined

आज जिले में जुमे की नमाज के बाद स्थिति बेकाबू हो गई। बरेली के इस्लामिया ग्राउंड में मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिम समुदाय से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की थी। नमाज खत्म होते ही सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। वे जबरन ग्राउंड में घुसने की जिद पर अड़े रहे। नारे लगाते हुए भीड़ आगे बढ़ी, तो बरेली रेंज के डीआईजी अजय साहनी के नेतृत्व में पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने बल प्रयोग किया। लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। आंसू गैस के धुएं से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

Published: undefined

डीआईजी अजय साहनी ने घटनास्थल पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, "आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई ढील नहीं बरती जाएगी। साहनी ने बरेली रेंज के चारों जिलों, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की बात कही।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined