हालात

उत्तर प्रदेश: 'एक लड़के ने गोला दागा, फिर हुआ धमाका', लखनऊ विस्फोट मामले में महिला ने किया दावा

स्थानीय महिला रईस बानो ने कहा, "जब घटना हुई थी, वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। उसका (फैक्ट्री मालिक) लड़का गोला दगाकर भागा था। वह गोला दगाकर घर नहीं पहुंचा कि इतने देर में धमाका हो गया।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में हुए विस्फोट मामले में एक महिला ने बड़ा दावा किया है। महिला ने कहा कि एक लड़का आया था, जिसने गोला दागा और उसके बाद तेज धमाका हुआ। इस विस्फोट में महिला का घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

Published: undefined

आईएएनएस से बातचीत में स्थानीय महिला रईस बानो ने कहा, "जब घटना हुई थी, वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। उसका (फैक्ट्री मालिक) लड़का गोला दगाकर भागा था। वह गोला दगाकर घर नहीं पहुंचा कि इतने देर में धमाका हो गया।"

महिला ने बताया कि धमाके के कारण उसके खुद के घर में काफी नुकसान हुआ है। लड़की की शादी के लिए रखे कई हजार रुपए और सामान जल गया।

Published: undefined

बता कें दि रविवार को लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र के बेहटा गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। कई लोग घायल हो गए और कुछ के मलबे में दबे होने की आशंका है। अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। धमाका इतना शक्तिशाली का था कि आसपास के करीब 5 मकानों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस के अनुसार, रविवार को करीब 12 बजे गुडंबा थाना इलाके के बेहटा गांव में एक मकान के अंदर विस्फोट हुआ।

Published: undefined

अधिकारियों का कहना है कि आलम के घर में संचालित पटाखा फैक्ट्री की जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि यह कहीं अवैध तरीके से तो नहीं चल रही थी।

विस्फोट के बाद बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते के लखनऊ प्रभारी हनुमान प्रसाद ने आईएएनएस से कहा कि जांच के दौरान पटाखा बनाने वाले बारूद के बारे में ही जानकारी मिली है। बड़ी मात्रा में यहां विस्फोट पदार्थ था, इसी कारण सिर्फ यह मकान नहीं, बल्कि आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल जांच में कोई और संदिग्ध चीज नहीं मिली है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined