हालात

उत्तर प्रदेश: सीतापुर में टीकाकरण के बाद मासूम की मौत, 7 बच्चे अस्पताल में भर्ती

बच्चों के परिजनों का कहना है कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम टीकाकरण के लिए आई थी जो टीका लगाने के बाद चली गई। टीका लगाने के बाद कई बच्चों को बुखार आ गया। इसमें से दो महीने के एक बच्चे की मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया यूपी के सीतापुर में टीकाकरण के बाद 2 महीने के बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बड़ागांव भुर्जियां गांव में टीकाकरण के बाद 2 महीने के बच्चे की मौत हो गई है। वहीं टीकाकरण के बाद 7 बच्चों की हालत बिगड़ गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बच्चों के परिजनों का कहना है कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम शनिवार को टीकाकरण के लिए आई थी जो बच्चों को टीका लगाने के बाद चली गई। टीका लगाने के बाद कई बच्चों को बुखार हो आ गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Published: undefined

जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके अग्रवाल ने बताय, “8 बच्चों को टीका लगाया गया था, जिसमें एक 2 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई है। बाकी सभी 7 बच्चों की हालात अब सामान्य है।”

Published: undefined

वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कई घंटों के बाद मौके पर पहुंचे। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined