हालात

कोरोना का कहर: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक ही चौकी के 7 पुलिस कर्मी मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

कुछ दिनों पहले ही एसएसपी ने क्वारंटाइन किए गए सभी पुलिस कर्मियों के ठीक होने और उनमें कोरोना के किसी तरह के लक्षण ना पाए जाने की बात कही थी। राज्य में एक साथ 7 पुलिस कर्मियों में कोरोना की पुष्टि होने की यह पहली घटना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पहली पंक्ति में खड़े पुलिस कर्मी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं, जोकि चिंता की बात है। वाराणसी में पुलिस कर्मियों पर कोरोना का प्रकोप देखा गया है। एक साथ 7 पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। वाराणसी में शनिवार के दिन शहर में कुल आठ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से सात पुलिस कर्मी हैं। सातों पुलिस कर्मी एक ही चौकी पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद 14 पुलिस कर्मियों को एक गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया था। इन 14 पुलिस कर्मियों में से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनके अलावा एक अन्य कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पहले से हॉटस्पॉट चिह्नित पितरकुंडा बफर जोन के पास से मिला है। उसकी उम्र 39 साल है।

Published: 26 Apr 2020, 9:07 AM IST

कुछ दिनों पहले ही एसएसपी ने क्वारंटाइन किए गए सभी पुलिस कर्मियों के ठीक होने और उनमें कोरोना के किसी तरह के लक्षण ना पाए जाने की बात कही थी। राज्य में एक साथ 7 पुलिस कर्मियों में कोरोना की पुष्टि होने की यह पहली घटना है। पॉजिटिव पाए गए सातों पुलिस कर्मी वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के नगर निगम चौकी में तैनात थे। हालांकि 7 अन्य पुलिस जो इनके साथ ही क्वारंटाइन किए गए थे, उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।

Published: 26 Apr 2020, 9:07 AM IST

सातों पुलिस पुलिस कर्मियों में एक उप-निरीक्षक, तीन हेड-कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल शामिल हैं। इनमें से चौकी इंचार्ज उप-निरीक्षक में सबसे पहले सूखी खांसी और बुखार के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद चौकी के दूसरे पुलिस कर्मियों में भी खांसी और बुखार की शिकायत मिली थी। यह सभी पुलिस कर्मी एक साथ चौकी के बैरक में रहते थे। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही इन्हें अलग कर दशाश्वमेध क्षेत्र के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया था। कोरोना की पुष्टि के बाद अब इनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जाएगी।

Published: 26 Apr 2020, 9:07 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 26 Apr 2020, 9:07 AM IST

  • मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ केरल और अंडमान-निकोबार की ड्राफ्ट मतदाता सूची मंगलवार को होगा प्रकाशित

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: यूपी में कड़ाके की सर्दी के बीच इन जिलों में स्कूल बंद, कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव

  • ,
  • 'मोदी सरकार ने लोगों का ट्रेन से चलना मुश्किल किया', कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा

  • ,
  • उत्तर प्रदेश: बिजनौर डीएम के सरकारी बंगले की कुर्की का आदेश, मुआवजा भुगतान में देरी पर कोर्ट सख्त

  • ,
  • उत्तराखंड में वन भूमि पर कब्जे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को लगाई फटकार, फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी गठित करने के आदेश