हालात

उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, ऊपर से कोहरे का अटैक, 32 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पिछले कुछ दिनों से यूपी के शहरों और गांवों में कोहरा छाया हुआ है। कई जगहों पर हालात ऐसे हैं कि सामने कुछ ही मीटर तक दिखाई दे रहा है। इसका सीधा असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पहाड़ी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी का असर अब उत्तर प्रदेश के मैदानी जिलों में दिखने लगा है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड अचानक तेज हो गई है और घना कोहरा लोगों की दिनचर्या पर भारी पड़ रहा है। सुबह और रात के समय हालात सबसे ज्यादा खराब हैं, जब विजिबिलिटी बेहद कम हो जा रही है और सड़कों पर चलना जोखिम भरा साबित हो रहा है।

Published: undefined

कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

पिछले कुछ दिनों से यूपी के शहरों और गांवों में कोहरा छाया हुआ है। कई जगहों पर हालात ऐसे हैं कि सामने कुछ ही मीटर तक दिखाई दे रहा है। इसका सीधा असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ रहा है। खासकर तड़के और देर रात सफर करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Published: undefined

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि, इस दौरान कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है। कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच सकती है।

Published: undefined

32 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 32 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती बलरामपुर और आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है।

वहीं, मुजफ्फरनगर, शामली, संभल, अमरोहा, बदायूं, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और बलिया में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Published: undefined

अगले दो दिन भी राहत नहीं

मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 और 26 दिसंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कोहरे का असर बना रहेगा। दिन में कुछ जगहों पर धूप निकल सकती है, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन सुबह और रात की ठंड और कोहरा परेशानी बढ़ाए रखेंगे। अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है। इसके बाद पूर्वी यूपी को छोड़कर बाकी हिस्सों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

Published: undefined

गांवों में ठंड का ज्यादा असर

प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर शहरों की तुलना में ज्यादा देखा जा रहा है। लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। खुले इलाकों और खेतों के आसपास कोहरे की चादर देर तक जमी रहती है, जिससे सुबह का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

Published: undefined

स्कूलों पर भी पड़ा असर

ठंड और कोहरे को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। कुछ जगहों पर स्कूलों का समय बदला गया है ताकि बच्चों को सुबह की ठिठुरन और घने कोहरे से बचाया जा सके।

Published: undefined

फिलहाल बारिश के आसार नहीं

मौसम विभाग ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, लेकिन अभी प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में लोगों को ठंड और कोहरे से ही सतर्क रहना होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • दिल्ली हाईकोर्ट ने मोदी सरकार को लगाई फटकार, कहा- साफ हवा नहीं दे पा रहे तो एयर प्यूरीफायर पर कम करें GST

  • ,
  • महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा मोड़, 20 साल बाद साथ आए ठाकरे बंधु बोले- दिल्ली में बैठे लोग महाराष्ट्र को कर रहे कमजोर

  • ,
  • दिल्ली टेरर ब्लास्ट केस: विशेष एनआईए अदालत ने 7 आरोपियों की न्यायिक हिरासत 8 जनवरी तक बढ़ाई

  • ,
  • बिहार ने रचा इतिहास, वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी की बदौलत 50 ओवर क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ठाकरे ब्रदर्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस, उद्धव-राज बोले- मुंबई को तोड़ रहे दिल्ली में बैठे लोग, BJP का करें विरोध