हालात

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की मार, 25 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, जनजीवन बेहाल

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से तापमान तेजी से गिरा है, कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में जनजीवन प्रभावित हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बर्फीली हवाओं के मेल ने प्रदेश के शहरों से लेकर कस्बों तक लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है। तापमान में लगातार आ रही गिरावट की वजह से कई जिलों में शीत दिवस जैसे हालात बन गए हैं और सुबह से शाम तक ठंड का असर बना हुआ है।

Published: undefined

आज भी राहत नहीं, 25 जिलों में चेतावनी

मौसम विभाग ने 8 जनवरी को भी उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में घने कोहरे और कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक कोहरे की मोटी परत मौसम के मिजाज को प्रभावित करती रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा। इसके बाद दो दिन तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन फिर से 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना जताई गई है। न्यूनतम तापमान भी फिलहाल सामान्य से कम ही रहने का अनुमान है।

Published: undefined

पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों ठंड की चपेट में

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन पश्चिमी और पूर्वी यूपी में ठंड का असर अलग-अलग रूप में दिखेगा। पश्चिमी संभाग में नोएडा, मेरठ, झांसी समेत कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ से लेकर अयोध्या और वाराणसी तक शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में बर्फीली हवाओं के साथ घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा।

Published: undefined

इन जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे का अलर्ट

आज लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, कानपुर, अमेठी, गोंडा, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली में घने कोहरे के साथ कोल्ड डे की चेतावनी दी गई है।

वहीं, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बिजनौर, मुरादाबाद, हापुड़, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बुलंदशहर, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मीरजापुर और सोनभद्र में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Published: undefined

तापमान ने बढ़ाई मुश्किलें

ठंड की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अयोध्या और आजमगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गोरखपुर, चुर्क और अलीगढ़ में भी पारा 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। ऐसी ठंड में सुबह और शाम के वक्त बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है।

Published: undefined

यातायात पर भी असर

घने कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर साफ नजर आ रहा है। कई जगहों पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है, जबकि ट्रेनें और उड़ानें भी देरी से चल रही हैं। ठंड और कोहरे ने लोगों की आवाजाही को काफी हद तक सीमित कर दिया है।

Published: undefined

स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं

कड़ाके की सर्दी को देखते हुए प्रदेश के ज्यादातर जिलों में स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। कोहरे और गलन की वजह से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। दिन में थोड़ी देर के लिए धूप निकलती जरूर है, लेकिन उसका असर ठंड के आगे फीका पड़ रहा है। सर्द हवाओं के कारण गलन बनी हुई है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अगले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद कम है और लोगों को ठंड और कोहरे से बचाव के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined