सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायकों और उसके नेताओं का विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने ताजा विवादित बयान दिया है। बीजेपी विधायक ने धमकी देते हुए कहा कि जो भारत में कह रहे हैं कि वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं उन्हें बम से उड़ा देना चाहिए।
Published: 04 Jan 2019, 10:55 AM IST
मीडिया से बात करते हुए विधायक विक्रम सैनी ने कहा, “जो लोग कहते हैं कि वे भारत में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, डर लग रहा है उन्हें बम से उड़ा देना चाहिए। मुझे एक मंत्रालय दे दिया जाए मैं इस तरह के सभी इंसानों को बम से उड़ा दूंगा, किसी को भी नहीं छोड़ूंगा।”
विधायक विक्रम सैनी के बयान पर राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने कहा कि ठोक दो, विधायक कह रहे हैं बम से उड़ा दो। विधायक को गिरफ्तार कर सजा दी जानी चाहिए। वह एक आतंकवादी की तरह बात कर रहे हैं। उनके टेरर लिंक की जांच की जानी चाहिए।”
Published: 04 Jan 2019, 10:55 AM IST
अभी कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि वो बच्चों को लेकर देश में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसके पीछे उन्होंने बुलंदशहर में गोकशी को लेकर फैली हिंसा का हवाला दिया था। उन्होंने कहा ता कि बुलंदशहर हिंसाम में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की जान चली गई थी। नसीरुद्दीन शाह के इस बयान के बाद कई संगठनों ने उनका विरोध जाताया था।
Published: 04 Jan 2019, 10:55 AM IST
अभिनेता अनुपम खेर ने नसीरूद्दीन शाह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, “देश में इतनी आजादी है कि सेना को अपशब्द कहे जा सकते हैं। एयर चीफ की बुराई की जा सकती है। सैनिकों पर पथराव किया जा सकता है। इस देश से और कितनी आजादी चाहिए? नसीरुद्दीन शाह को जो कहना था वो उन्होंने कह दिया। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वो सच हैं।” जहां अनुपम खेर ने नसीरूद्दीन पर निशाना साधा था तो वहीं दूसरी ओर ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर जैसी अभिनेत्रियों ने नसीरूद्दीन का समर्थन किया था।
Published: 04 Jan 2019, 10:55 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 Jan 2019, 10:55 AM IST